मुंबई में कोरोना पाबंदियों में ढील, नाइट कर्फ्यू हटा...थिएटर से लेकर होटलों तक जानिए किसको मिली क्या छूट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 08:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। यही कारण है कि मुंबई ने मंगलवार को नाइट कर्फ्यू हटा लिया है। कोरोना संकट में सुधार के मद्देनजर रेस्तरां और सिनेमाघरों पर प्रतिबंधों में ढील दी। नए आदेश के अनुसार, मुंबई में BMC रेस्तरां, थिएटर 50% क्षमता पर काम कर सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। नए आदेश के मुताबिक, "प्रतिस्पर्धी खेलों और घुड़दौड़ सहित अन्य गतिविधियों में 25% दर्शकों की अनुमति है। शादियों में खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की क्षमता का 25% या 200 जो भी कम हो, तक मेहमान हो सकते हैं।

 

नए दिशा-निर्देश

  • भजन, स्थानीय, सांस्कृतिक और लोक मनोरंजन कार्यक्रम में 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई।
  • शादियों के दौरान ओपन ग्राउंड और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के अनुसार 25 फीसदी तक मेहमानों के आने की इजाज़त।
  • वहीं, खुले मैदान में 200 लोग शामिल हो सकेंगे, किसी भी स्थिति में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे।

 

बता दें कि मुंबई में बीते सोमवार को कोरोना वायरस के 960 नए मामले सामने आए थे और 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1,837 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे और 9,900 सक्रिय मामले थे। BMC के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2022 में, मुंबई में 2,61,480 कोरोना संक्रमण के मामले और 247 मौतें हुई हैं, जबकि दिसंबर 2021 में 22,229 संक्रमण और 38 मौतें हुई थीं। लगातार दूसरे दिन, दैनिक कोविड मामलों में कमी आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News