शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले वेंकैया नायडू ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सदन के कामकाज को लेकर सदस्यों से सामूहिक आत्मावलोकन करने एवं कमियों को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करने की रविवार को अपील की। कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर राज्यसभा सांसदों से मुलाकात के दौरान नायडू ने सदन के सुचारू रूप से संचालन में सदस्यों का सहयोग मांगा। 

PunjabKesari
नायडू ने कहा, ‘हमारा सामूहिक प्रयास भी इस सदन की उस ऐतिहासिक यात्रा में परिलक्षित होना चाहिए, जिसके उद्देश्य से यह 1952 में अस्तित्व में आया था।' उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें इसके कामकाज को लेकर भी आत्मावलोकन करना चाहिए और खामियों को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।' विभिन्न दलों के साथ सभापति की बैठक राज्य सभा के कल से शुरू हो रहे 250वें सत्र की पूर्व संध्या पर हुई है।
 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News