जस्टिस गोगोई के बयान को लेकर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एवं राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई के खिलाफ संसद की कार्यवाही में भाग लेने को लेकर उनकी टिप्पणी के विरूद्ध सोमवार को विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया। संसद सूत्रों ने यह जानकारी दी। यद्यपि राज्यसभा सचिवालय द्वारा तृणमूल कांग्रेस के सदस्य जवाहर सरकार और मौसम नूर के नोटिस को स्वीकार किया जाना बाकी है। सूत्रों ने बताया कि सरकार और नूर ने संसद की कार्यवाही में शामिल होने को लेकर गोगोई की टिप्पणी के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन नोटिस दाखिल किया है।

सूत्रों ने कहा कि एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में गोगोई ने कथित रूप से कहा कि कोविड प्रतिबंधों और सामाजिक दूरी के अभाव में जब उनका मन होगा और जब उन्हें लगेगा कि यह विषय महत्वपूर्ण है और इस पर बोला जाना चाहिए तब वह राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेना पसंद करेंगे। गोगोई ने कथित रूप से यह भी कहा कि वह एक मनोनीत सदस्य हैं और किसी पार्टी की व्हिप से बंधे हुए नहीं हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News