अनुराग ने राहुल-सोनिया पर साधा निशाना, कहा- देश को तोड़ने का काम कर रही ‘मां-बेटे’ की जोड़ी

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 06:19 PM (IST)

नागपुरः केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) में एक भी ऐसा शब्द बताएं जिसमें नागरिकता लेने की बात की गयी हो। ठाकुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ''मां-बेटे की जोड़ी'' देश को ''तोड़ने'' की दिशा में काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि 2019 कांग्रेस की ''ऐतिहासिक गलतियों'' को सुधारने का साल था।

ठाकुर ने कहा, ''नरेन्द्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370, 35ए और तीन तलाक को खत्म किया। इसी प्रकार उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर के मुद्दे का समाधान किया जिसे पूरे देश ने स्वीकार किया। किसी न किसी तरीके से हमारी सरकार ने सभी लंबित मुद्दों को हल कर दिया।''

ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इसे (सीएए) को नहीं पढ़ने की कसम खाई है और वे संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान भी मौजूद नहीं रहे। उन्होंने कहा, '' मैं कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चुनौती देना चाहता हूं कि वे सीएए में एक भी शब्द ऐसा बताएं जिसमें नागरिकता लेने की बात की गयी हो।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News