इन राज्यों में सामने आ रहे कोरोना के सबसे अधिक मामले, राजस्थान में जारी की गई नई गाइडलाइंस

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, बंगाल, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान में एक्टिव केस काफी ज्यादा हैं। 

मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा है कि इन दिनों लोग साधारण सर्दी-बुखार को फ्लू समझने की गलती कर रहे हैं। लोगों को ऐसा नहीं सोचना चाहिए। भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसी लिए अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि तीसरी लहर की पीक आ गई है। उन्होंने कहा है कि कोरोना को हल्के में ना लें। तीसरी लहर में बढ़ रहे कोरोना के केस खतरे का संकेत हैं।

राजस्थान में जारी की गई नई गाइडलाइंस
राजस्थान में गृह विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनमें कहा गया है कि शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत है, इससे ज्यादा नहीं। विवाह में बैंड-बाजा बजाने वालों को इस संख्या से अलग रखा गया है। प्रदेश में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा। यह आदेश 24 जनवरी तक लागू रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News