राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी गई 88.94 करोड़ से ज्यादा कोविड रोधी टीके की खुराकें: केंद्र

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 88.94 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी टीकों की 5.38 करोड़ खुराक शेष हैं जिसका उपयोग अभी तक नहीं किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि टीके की अधिक खुराक की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बेहतर प्रबंधन के लिए सहायता देने और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत कर टीकाकरण अभियान में तेजी लायी गयी है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त टीका उपलब्ध करवा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News