दो दिनों में 81 लाख से ज्यादा बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 15-18 साल के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को 37.5 लाख से अधिक बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दी है। मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, मंगलवार शाम 7 बजे तक 87 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी थीं, जिनमें से 37,51,524 बच्चों के लिए थीं।

 

इसके साथ ही देश में दी गई खुराक की कुल संख्या 147.62 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि टीके की खुराक संबंधी अंतिम रिपोर्ट देर रात तक संकलित किए जाने के बाद दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। पहले दो दिनों में कोरोना टीके की पहली खुराक लगवाने वाले 15 से 18 साल के आयु वर्ग के किशोरों की कुल संख्या अब 81,45,038 हो गई है। बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन ही लग रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News