लद्दाख में 10 दिन में कोरोना वायरस के 800 से अधिक मामले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 09:28 PM (IST)


 लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले आए हैं जिसके बाद कोविड मरीजों की संख्या बढ़ कर 11,070 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस अवधि में लेह जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 131 पहुंच गई है। एक दिन में सबसे ज्यादा 165 मामले मंगलवार को दर्ज हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 851 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जिनमें से 785 मरीज लेह में और 66 मरीज करगिल जिले में हैं।

 

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी आंकड़ों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले में आठ से 13 अप्रैल के बीच 626 नए मामले सामने आए जबकि करगिल में 32 मरीजों की पुष्टि हुई। लेह में 10 अप्रैल को कोरोना वायरस से संबंधित एक मौत भी हुई थी जिसके बाद जिले में मृतक संख्या 87 हो गई है। पिछले साल मार्च में महामारी के प्रकोप के बाद से लद्दाख में वायरस के कारण 131 लोग जान गंवा चुके हैं। करगिल में कोविड-19 के कारण 44 लोगों की मौत हुई है।

 

अधिकारियों ने बताया कि 10,088 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तथा करगिल में संक्रमण से मुक्त होने की दर 96 फीसदी और लेह में 91 प्रतिशत है। अधिकारियों ने बताया कि 881 मामले अप्रैल में पता चले हैं और आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी हो रही है।  इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने प्रभावी निगरानी, कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में विशेष प्रवर्तन दस्ते तैनात किए हैं।

 

उन्होंने कहा कि बिना मास्क के पकड़े जाने या सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News