देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की दी गई 66 करोड़ से अधिक खुराक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 10:55 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। शाम सात बजे जारी अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की 69 लाख से अधिक खुराकें दी गईं। मंत्रालय ने कहा कि दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक संकलित कर लेने के बाद इस रोजाना टीकाकरण आंकड़े में वृद्धि की संभावना है। 

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल के उम्रवर्ग में कुल 25,89,65,198 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि 2,97,99,597 लोगों को दोनों खुराक दे दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News