कोरोना का कहरः महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 58 हजार से अधिक मामले, 351 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 06:30 AM (IST)

मुंबईः देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 58 हजार से अधिक नए मामले सामने आये तथा 351 और मरीजों की मौत हुई जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले पौने सात लाख के पार पहुंच गए हैं। राज्य में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। 
PunjabKesari
इस दौरान सक्रिय मामलों में 4,483 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या सोमवार को बढ़ कर 6,76,520 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,924 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39 लाख के करीब 38,98,262 पहुंच गई है। 
PunjabKesari
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 52,412 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है तथा सबसे अधिक 351 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 60,824 तक पहुंच गया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News