देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की दी गईं 56.57 करोड़ से अधिक खुराक

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 12:37 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की 56.57 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं हैं। मंत्रालय की रात सात बजे की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को टीके की 48,81,588 खुराक दी गईं। 

मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 18-44 आयुवर्ग में 25,93,571 लोगों को पहली खुराक जबकि 5,77,183 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 20,80,43,061 व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक जबकि 1,72,81,211 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News