महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, कई बड़े अफसर भी शामिल

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले में 12 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 1 लाख 79 हजार 729 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की बेलगाम रफ्तार के बीच पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, एडिशनल कमिश्रर चिन्मय बिस्वाल जैसे बड़े अफसर भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

 

मुंबई में कई आईपीएस अफसर भी कोरोना संक्रमित
मुंबई में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। मुंबई में कई IPS अफसर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुंबई में अभी तक 523 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, इनमें 18 आईपीएस अफसर भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों में 1 जॉइंट कमिश्नर, 4 एडिश्नल कमिश्नर, 13 डीसीपी भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News