30 से ज्यादा देशों ने दी भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के खिलाफ पूरी दुनिया में अभी जंग जारी है। भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान काफी तेजी से चल रहा है। वहीं ब्रिटेन के अलावा 30 से ज्यादा देशों ने भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता दे दी है।

 

भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता देने वालों में-फ्रांस, जर्मनी, नेपाल, बेलारूस, लेबनान, अरमेनिया, यूक्रेन, बेल्जियम, हंगरी और सर्बिया शामिल हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, और चीन ये कुछ ऐसे देश हैं जिनके यात्रियों को भारत आने पर जरूरी नियमों का पालन करना होगा और उनको भारत पहुंचने के बाद कोविड टेस्ट कराना होगा।

 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की पारस्परिक मान्यता शुरू होती है! भारत और हंगरी एक-दूसरे के covid-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों को मान्यता देने के लिए सहमत हैं। शिक्षा, व्यवसाय, पर्यटन और उससे आगे के लिए गतिशीलता की सुविधा प्रदान करेंगे। देश में अभी तक कुल कोविड टीकाकरण 97 करोड़ 14 लाख 38 हजार 553 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News