Corona update: 24 घंटे में आए कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए केस, 244 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले दिनों जहां कोरोना के मामलों में कमी आती नजर आ रही थी वहीं अक्तूबर शुरू होते ही एख बार फिर से नए मामलों में बढ़ौत्तरी होने लग गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 22,842 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,13,903 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,70,557 रह गई है जो 199 दिनों में सबसे कम है।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 244 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,817 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.80 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि covid-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.87 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,332 की कमी दर्ज की गई है।

PunjabKesari

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News