दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली, 3.5 लाख लोगों को दूसरी खुराक मिली

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 12:49 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। 

स्वास्थ्य विभाग के हालिया बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 20,70,868 लोगों की टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 17,12,109 लोगों की टीके की पहली खुराक जबकि 3,58,759 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। रविवार को शाम छह बजे तक 64,943 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं। 

आंकड़ों के अनुसार टीके की पहली खुराक 59,518 लोगों को जबकि 5,425 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। यहां रविवार को 45-59 आयु वर्ग के 42,841 लोगों की टीके की खुराक दी गई। आंकड़ों में बताया गया कि इस दौरान आंशिक प्रतिकूल प्रभाव के भी पांच मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 10,774 नए मामले सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News