कोरोना काल में राजस्थान रोडवेज की बसों में एक दिन में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने किया सफर

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान रोडवेज की बसों में शनिवार को एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक दिन में यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम है। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि शनिवार को एक लाख से ज़्यादा लोगों ने एक दिन में रोडवेज बसों से यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम है। उन्होंन बताया कि गत तीन जून से सेवाएं शुरू करने के साथ ही लोगो में रोडवेज की बसों के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है।

 

पिछले 24 दिनों में राजस्थान रोडवेज ने राज्य के सभी जिलों में बस सेवायें बहाल करने के साथ ही 11.70 लाख यात्रियों को अपनी मंजिल पर पहुचाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि इसमें सबसे राहत की बात यह है कि बसों में कुल क्षमता के 60 प्रतिशत यात्री रहे एवं ऑनलाइन आरक्षण 35 प्रतिशत रहा। उन्होंने लोगो से अपील है कि संक्रमण मुक्त सफर के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों को प्राथमिकता दें । उन्होंने कहा कि ऑनलाईन बुकिंग के लिए रोडवेज की वेबसाइट से बुकिंग कराने पर पांच प्रतिशत कैशबेक भी मिलेगा, जिसका लाभ अगली टिकिट बुकिंग के समय उठाया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News