19 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, सांसदों को लेनी होगी वैक्सीन की दोनों डोज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चल सकता है। सूत्रों का कहना है कि संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) को संसद सत्र को लेकर यही जानकारी भेजी गई है। वहीं जानकारी मिली है कि सभी सांसदों को सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा गया है। सरकार कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है इसलिए सभी को सांसदों को समय रहते दोनों वैक्सीन डोज लेने के लिए कहा गया है। वैसे तो ज्यादातर सांसद वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

 

देश में कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार चाहती है कि सत्र को टालने के लिए कोरोना नया बहाना न बने इसलिए वैक्सीन लगाने का आदेश जारी किया गया है। इस बार मानसून सत्र हंगामेदार होने वाला है। एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के दाम और महंगाई बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना समेत ऐसे कई मुद्दे हैं जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News