मानसून सत्र: 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव, मीनाक्षी लेखी और अनंत हेगड़े कोरोना की चपेट में

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के बीच सोमवार को दोनों सदनों की कार्रवाई हुई। इस दौरान भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और सांसद अनंत कुमार हेगड़े मानसून सत्र में शामिल नहीं हुए। दरअसल करीब 17 सांसदों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इन सांसदों में मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, कर्नाटक से भाजपा के ही सांसद अनंत कुमार हेगड़े शामिल हैं। संसद मानसून सत्र शुरू होने से पहले इन सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। संसद की कार्यवाही में सिर्फ वही सांसद हिस्सा ले रहे हैं जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

 

इनकी कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव पाए गए अन्य सांसदों में सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह शामिल हैं। वहीं सांसद हनुमान बेनिवाल ने कहा कि उनकी रिपोर्ट कहीं निगेटिव आ रही है तो कहीं पॉजिटिव. ऐसी स्थिति में वे किस रिपोर्ट को सही मानें। लोकसभा की बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री और सदस्य मास्क पहनकर पहुंचे और सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने नीले रंग का थ्री प्लाई मॉस्क पहन रखा था तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान मधुबनी मास्क पहने नजर आए। तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी तथा कुछ सदस्य फेस शील्ड पहनकर सदन में पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सफेद रंग का मास्क पहनकर अपने आसन पर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News