Weather Update: महाराष्ट्र में कई शहरों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 6 राज्यों में IMD का अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 08:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश में इस वक्त मानसून का कहर जारी है।  उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, और मौसम विभाग ने आज भी दिनभर बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है। मौसम विभाग ने 28 से 31 जुलाई तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
 
इशके अलावा 28 को पूर्वी मध्य प्रदेश और 28 से लेकर 31 तक छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी तेज बारिश की संभावना है। 29 से 31 तक मराठवाड़ा औरअगले चार दिन गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में तेज बारिश का अलर्ट है।लखनऊ समेत 42 जिलों में रविवार से माध्यम से भारी वर्षा की पूर्वानुमान हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News