मनी लॉन्ड्रिंग केस: 17 घंटे की पूछताछ के बाद संजय राउत गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज...घर से मिला इतना कैश

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 08:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई के एक ‘चॉल' के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि राउत (60) को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में ईडी के मंडल कार्यालय में 6 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

 

उन्होंने दावा किया कि राउत को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत रविवार देर रात 12 बजकर पांच मिनट पर हिरासत में लिया गया, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत को मुंबई की एक विशेष PMLA अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत मांगेगी।

 

जांच एजेंसी का एक दल रविवार सुबह 7 बजे को मुंबई के भांडुप इलाके में राउत के आवास पहुंचा, जहां उन्होंने तलाशी ली, राउत से पूछताछ की और शाम करीब 4 बजे तक उन्हें एजेंसी के स्थानीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने का समन दिया। संजय राउत से रविवार को करीब 17 घंटे की लंबी पूछताछ की गई और उसके बाद उनको देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

 

राउत के घर से मिले 11.50 लाख रुपए

संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में भाई सुनील राउत ने जानकारी देते हुए कहा कि ईडी मेरे भाई से डरती है, इसलिए गिरफ्तार कर लिया है। सुनील ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के सहारे संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने की कोशिश हो रही है, यह गिरफ्तारी सिर्फ उनकी आवाज को दबाने के लिए की गई है।

 

सुनील ने कहा कि जो भी पैसा (10 लाख) मिला है, वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे का था। उस पैसे पर एकनाथ शिंदे अयोध्या यात्रा भी लिखा है। फिलहाल, संजय राउत को सोमवार दोपहर लंच के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के घर से ईडी ने 11.50 लाख रुपये भी जब्त किए हैं। वहीं ईडी के सीनियर ऑफिसर भी देर रात दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं और संजय राउत से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News