मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से की बात, द्विपक्षीय समझौतों में तेजी लाने को लेकर हुई चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से लेकर प्रमुख वैश्विक गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में तेजी लाने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की प्रगति, अंतरराष्ट्रीय मूल्य श्रृंखलाओं में चल रहे विविधीकरण, एक पारदर्शी, विकासोन्मुखी और नियमों पर आधारित वैश्विक व्यापारिक व्यवस्था को बनाये रखने की जरूरत और विश्व व्यापार संगठन की अहम भूमिका समेत प्रमुख वैश्विक गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया।'' बयान में कहा गया कि दोनों नेता इन मुद्दों पर संपर्क में बने रहने और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में तेजी लाने पर सहमत हुए। भाषा ब्रजेन्द्र


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News