'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने पहुंचे देवगौड़ा, पीएम मोदी बोले- मुझे खुशी हुई

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 10:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एच डी देवगौड़ा की गुजरात के केवडिया में स्थिति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करने को लेकर उनकी सराहना की। देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में उनकी 182 फीट का स्टेच्यु गुजरात के नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर डैम पर बनाया गया है। 

PunjabKesari

इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नाम दिया गया है। इसका उदघाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा जी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करते देख खुशी हुई।

PunjabKesari

इससे पहले देवेगौड़ा ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा था कि गुजरात के सरदार सरोवर डैम पर बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के स्टैच्यू के पास से ली गयी तस्वीरें भी साथ में ट्वीट की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News