मोदी ने एन्नोर में किया इंडियन ऑयल के एलएनजी टर्मिनल का शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 09:27 PM (IST)

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का एलएनजी आयात टर्मिनल राष्ट्र को सर्मिपत किया। यह तमिलनाडु के एन्नोर में 5,150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंडियन ऑयल के संयुक्त उपक्रम इंडियन ऑयल एलएनजी ने इस टर्मिनल की स्थापना की है। एन्नोर में कामराजार बंदरगाह पर स्थित यह टर्मिनल प्रतिवर्ष 50 लाख टन तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात संभाल सकता है। यह दक्षिण भारत में पूर्वी तट पर बना पहला एलएनजी र्टिमनल है।             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News