सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मोदी से देश को और बंगाल को ममता से बचाना है

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 06:10 PM (IST)

कोलकाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पर लोगों को बांटने की साजिश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मोदी से देश को और बंगाल को ममता से बचाना है। 

हमें इन चोरों के साथ लड़ाई लड़नी है
बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा खड़े किये गये सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा रेलवे स्टेशनों एवं हवाई अड्डों जैसी बुनियादी ढांचों को बेच रही है। उन्होंने यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में वाम-कांग्रेस एवं नवगठित इंडियन सेक्युलर फ्रंट की विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा और तृणमूल कांग्रेस लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। एक से देश को और दूसरे से बंगाल को बचाना है।' उन्होंने कहा, ‘पहले हमने गोरों के साथ लड़ाई लड़ी थी और अब हमें इन चोरों के साथ लड़ाई लड़नी है।'

रेलवे स्टेशनों एवं हवाई अड्डों का निजीकरण क्यों
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने नारा दिया था कि देश को नहीं बेचा जाएगा तो फिर रेलवे स्टेशनों एवं हवाई अड्डों का निजीकरण क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन के दौरान कुछ नहीं किया तो किसने बुनियादी ढांचों का निर्माण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘23 जनवरी को नेताजी की 125 वीं जयंती पर हमने छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी का नाम सुभाषचंद्र बोस के नाम पर रखा लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपने ही नाम पर स्टेडियम का नाम रखवा दिया।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News