मंदी के बीच मोदी सरकार को बड़ी राहत, औद्योगिक उत्पादन दर में हुआ इजाफा

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 07:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को बड़ी राहत मिली है। जुलाई में औद्योगिक उत्पादन दर 2 फीसदी से बढ़कर 4.3 फीसदी पहुंच गई है। जून में औद्योगिक उत्पादन दर साल के सबसे निचले स्तर 2% पर थी। वहीं, पिछले साल के मुकाबले उत्पादन दर में गिरावट दर्ज की गई है। 
PunjabKesari
बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापी जाने वाली औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर एक साल पहले जुलाई में 6.5 प्रतिशत रही थी। आईआईपी में विनिर्माण क्षेत्र में नरमी देखी गयी। जुलाई महीने में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 4.2 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

बिजली उत्पादन में आलोच्य महीने में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि एक साल पहले जुलाई महीने में यह 6.6 प्रतिशत थी। हालांकि, खनन क्षेत्र की वृद्धि दर इस साल जुलाई में बढ़कर 4.9 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 3.4 प्रतिशत रही थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News