मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, 3 लाख तक के लोन पर 1.5% की छूट को दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोदी सरकार ने किसानों को आज बड़ी राहत देते हुए 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक कृषि ऋण पर 1.5 फीसदी सालाना की ब्याज छूट को मंजूरी दे दी है।  इस बारे अधिक जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि किसानों को 3 लाख रुपये तक के अल्पकालिक कृषि ऋण पर 1.5 फीसदी सालाना की ब्याज छूट को मंजूरी दी। कृषि क्षेत्र में पर्याप्त ऋण प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के लिए आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना की सीमा 50,000 करोड़ रुपए तक बढ़ाने को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत साल 2022-23 से 2024-25 के बीच में 34,856 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News