काला धन रखने वालों पर मोदी सरकार का एक्शन, सेंट विन्सेंट एवं दि ग्रेनाडाइन्स से सूचना करार को मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सेंट विन्सेंट एवं दि ग्रेनाडाइन्स के साथ कर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान एवं सहयोग संबंधी करार को आज स्वीकृति दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सूत्रोंं ने कहा कि इस करार से सेंट विन्सेंट एवं दि ग्रेनाडाइन्स में काला धन रखने वालों का पता लगाने एवं काला धन जब्त करने में मदद मिलेगी।

 

सरकारी जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच इससे पहले ऐसा कोई समझौता नहीं था। इस समझौते के होने से दोनों देशों का एक-दूसरे के यहां कर संग्रहण को लेकर सहयोग एवं आदान प्रदान सुलभ होगा। दोनों देशों के कराधान अधिकारी एक दूसरे के यहां आ जा सकेंगे और घरेलू कानूनों के दायरे में व्यक्तियों से पूछताछ एवं दस्तावेजों की जांच कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News