मलयेशियाई प्रधानमंत्री बोले- PM मोदी ने नहीं की जाकिर नाईक को लौटाने की बात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 10:22 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मलयेशिया के प्रधानमंत्री डॉक्टर महातिर मोहम्मद ने कहा कि जाकिर नाईक को लौटाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से कोई बात नहीं हुई थी। नाईक को ज्यादा देश नहीं चाहते हैं। मलयेशियाई मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने जाकिर नाइक को भारत को लौटाए जाने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उसे ज्यादा देश नहीं चाहते है।

PunjabKesari

उन्मैंहोंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला हूं, उन्होंने भी उसकी मांग नहीं की थी। यह शख्स भारत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है। उन्होंने कहा कि जाकिर नाईक इस देश का नागरिक नहीं है, उसे पिछली सरकार ने स्थायी निवासी का दर्जा दिया था।

PunjabKesari

स्थायी निवासी को देश के सिस्टम तथा राजनीति के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, उसने इसका उल्लंघन किया है, इसलिए अब उसे बोलने की अनुमति नहीं है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News