वाराणसी में PM मोदी का डेरा भाजपा की हार का संकेत : लालू

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 02:48 PM (IST)

पटना: यूपी चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 3 दिन जमकर प्रचार और रोड शो किया। पीएम मोदी ने अपने गढ़ में सपा सरकार के साथ बसपा और कांग्रेस पर भी आक्रामक रुख दिखाया। पीएम मोदी की वाराणसी की 3 दिवसीय चुनावी यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधा। लालू ने ट्विटर पर मोदी के खिलाफ लिखा कि 3 दिन बनारस में डेरा डालने के बाद भी गंगा मां से मिलने नहीं पहुंचा तथाकथित बेटा।


उन्होंने कहा कि पीएम का वाराणसी में डेरा भाजपा की हार का संकेत है। उन्होंने कहा कि मैंने यहां 40 जनसभाएं की है, लोगों से मिला हूं। यहां भाजपा की हार साफ नजर आ रही है। लालू यादव 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करके लोगों से वोट मांग रहे हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में चुनावी सभा करते हुए विरोधी पार्टियों सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 का चुनाव सपा, बसपा और कांग्रेस के कुशासन से मुक्त होने का चुनाव है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News