PM मोदी का ऐलान- कोलकाता पोर्ट का नाम अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी, ममता का कार्यक्रम से किनारा

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 02:14 PM (IST)

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता बंदरगाह न्यास की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर कहा कि देश के तट विकास के प्रवेश द्वार हैं और हमारी सरकार ने संपर्क में सुधार करने के लिए सागरमाला कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कोलकाता बंदरगाह न्यास का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा। पीएम मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के स्थापना के 150वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देते हुए ट्रस्ट से रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन के लिए 500 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

PunjabKesari

जलमार्गों के विकास ने कोलकाता बंदरगाह न्यास और पूर्वी भारत के औद्योगिक केन्द्रों के बीच संपर्क में सुधार किया है। साथ ही हमारे पड़ोसी देशों के साथ व्यापार को सुगम बनाया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए केंद्र हर संभव प्रयास कर रहा है। जैसे ही पश्चिम बंगाल सरकार केन्द्र की आयुष्मान भारत योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को मंजूरी देगी वैसे ही यहां की जनता को इन योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता बंदरगाह न्यास की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा नहीं लिया, जिसे प्रधानमंत्री ने संबोधित किया।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News