विधायक की मौत: ममता का राष्ट्रपति को पत्र, बताया आत्महत्या का मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 09:19 PM (IST)

कोलकाताः भाजपा के एक विधायक की ‘‘राजनीतिक हत्या'' पर ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोविंद को पत्र लिखकर दावा किया कि भगवा पार्टी ने ‘‘तथ्यों को तोड़ मरोड़कर'' पेश किया होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को उचित जांच के लिए सीआईडी को सौंप दिया गया है।

तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ'ब्रायन की अध्यक्षता में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी बुधवार को राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात कर उन्हें मामले के तथ्यों से अवगत कराया। पत्र में बनर्जी ने राज्य पुलिस की प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दीबेंद्र नाथ राय की मौत ‘‘संदिग्ध आत्महत्या का मामला है और राजनीतिक मामला नहीं लगता जैसा कि भाजपा दिखा रही है।'' पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं खास तथ्य की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए विवश हूं। यह भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आपकी बैठक के संदर्भ में है जिसने आपके समक्ष कुछ तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया होगा।''

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताया है और यह धन के लेनदेन का स्थानीय मामला हो सकता है। मृतक की जेब में मिले पत्र में दो ऐसे लोगों के नाम भी लिखे हैं जो कथित तौर पर इलाके में धन के लेनदेन की ऐसी गतिविधियों से जुड़े पाए गए।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर दिनाजपुर जिले में हेमताबाद के विधायक राय की मौत के फौरन बाद विस्तृत जांच के लिए सोमवार को ‘‘सभी आवश्यक कार्रवाई'' की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उचित जांच के लिए पहले ही मामला सीआईडी को सौंप दिया है।''

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त करना चाहूंगी कि पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है जहां हम हमेशा सभी राजनीतिक दलों, उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं।'' राज्य सीआईडी ने कथित सुसाइड नोट में लिखे दो लोगों में से एक को मंगलवार को हिरासत में लिया था। यह सुसाइड नोट विधायक की कमीज की जेब से मिला था। उनका शव उनके घर के पास एक बाजार में एक बंद दुकान में फंदे से लटका मिला था। राय के परिवार और पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह ‘‘तृणमूल कांग्रेस द्वारा की गई निर्मम हत्या'' है। भाजपा ने ‘‘राजनीतिक हत्या'' का विरोध करते हुए मंगलवार को उत्तर बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया और सीबीआई जांच की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News