मिजोरम में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा देने वाले अध्यादेश को मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 11:54 PM (IST)

आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा के मंत्रिमंडल ने शनिवार को उस अध्यादेश को मंजूरी दे दी, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को दूसरों के लिए सबक बनने वाली सजा दिए जाने का प्रावधान किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक स्थानीय कार्य बल के सदस्यों ने आठ किशोरों को पीट दिया था। 

इस मामले के करीब एक सप्ताह बाद मंत्रिमंडल ने इस अध्यादेश को मंजूरी दी। अधिकारी ने कहा कि जोरामथंगा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में' कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए अध्यादेश' को मंजूरी दी गई, जिसके तहत लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन और सार्वजनिक उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। 

उन्होंने बताया कि मिजोरम में डॉक्टरों ने लॉकडाउन को एक महीने का विस्तार देने की सलाह दी थी लेकिन मंत्रिमंडल ने केंद्र के निर्देश के मुताबिक 17 मई तक ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया। अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने देश के अन्य राज्यों में फंसे मिजोरम के निवासियों को वापस लाने के लिए उचित प्रबंध करने का भी फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News