मिथुन चक्रवर्ती को दी गई Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, पिछले हफ्ते हुए थे बीजेपी में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 10:55 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यह सुरक्षा घेरा प्रदान करेगा। 
PunjabKesari
70 वर्षीय मिथुन रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा में शामिल हुए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ सशस्त्र सीआईएसएफ कमांडो रहेंगे।’’

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा संबंधी खतरे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गई थी। झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को भी इसी तरह की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News