कोरोना पर देश का हेल्थ बुलेटिन जारी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 1036 लोग कोरोना से हुए ठीक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया गरीबों को तीन महीने तक फ्री में राशन दिया जाएगा। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्त ने कहा कि जरूरी सामान की आपूर्ति पर नजर रखी जा रही है। मजदूर की समस्या के निदान के लिए 20 शिकायत केंद्र बनाए गए हैं। समाज के गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें इसके लिए वित्त मंत्री ने राहत पैकेज का ऐलान किया था। अब तक 32 करोड़ लाभार्थियों को 29352 करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि संकट के बीच राहत भरी खबर यह है कि 1036 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं। देश में अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है। 

PunjabKesari
 

बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 10363 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 1036 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2334 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 160 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हुई और 349 लोग संक्रमित हुए हैं। 

PunjabKesari
संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटों में 356 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण कुल 1510 लोग पीड़ति हुए हैं तथा इस दौरान चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 1173 लोग संक्रमित हैं तथा अब तक 11 लोगों की मौत हुयी है। राजस्थान में एक दिन में 69 लोग संक्रमित हुए और इनका आंकड़ा बढ़कर 873 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात में 539 लोग संक्रमित हैं तथा 26 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी गयी और वहां सोमवार के 564 लोगों की तुलना में लगभग 40 की बढ़त के साथ 604 हो गयी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News