स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट है। इसीके तहत आए दिन प्रेस कांफ्रेंस कर ताजा हालातों की जानकारी दी जाती है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 336 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों से दुव्यवहार ठीक नहीं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

 

 लव अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के जोखिम का आंकलन करने वाला आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया है, जिसे 30 लाखा लोगों ने डाउनलोड किया है। वहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दावा किया कि दिल्ली मरकज की एक घटना ने अचानक पूरा माजरा ही बदल दिया। भविष्य की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में स्वास्थ्य उपकरणों की कमी नहीं होने दी जाएगी।  भारत किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है।

 

बता दें कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को ही ले लें। वहां गुरुवार को बीते 24 घंटों में ही 1,169 लोगों की मौत हो गई। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक यह अपने आप में एक रेकॉर्ड है। इससे पहले इटली में 27 मार्च को 969 लोगों की मौत हो गई थी। वॉइट हाउस के विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी से 1 लाख से 2.40 लाखअमेरिकी जान गंवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News