जम्मू-कश्मीर: उधमपुर स्थित सैन्य कमान अस्पताल ने एक लाख कोविड-19 जांच कीं

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 10:49 PM (IST)

जम्मू,: सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के अस्पताल ने मार्च में कोरोना वायरस महामारी का प्रसार शुरू होने के बाद से एक लाख कोविड-19 जांच करने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि मध्यम स्तर के 'कोविड योद्धाओं' के सम्मान में अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिन्होंने रोगियों की देखभाल में अथक प्रयास किये और लोगों की जांच और इलाज में निस्वार्थ तरीके से काम किया।

 

प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल ने शुक्रवार को यह मील का पत्थर हासिल किया। उत्तरी कमान के कार्यवाहक प्रमुख तथा कोविड-19कार्यबल के अगुवा मेजर जनरल एस हरि मोहन अय्यर ने टीम को बधाई दी। 

 

उन्होंने कहा, ' महामारी का प्रसार शुरू होने के बाद से ही कमान अस्पताल जांच के मामले में आगे-आगे रहा है और यह एकमात्र सशस्त्र बल अस्पताल तथा जम्मू-कश्मीर के उन तीन अस्पतालों में से एक है, जिसने मार्च 2020 की शुरुआत से ही आरटी-पीसीआर जांच करनी शुरू दी थीं। '
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News