शोपियां में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 11:38 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला में शुक्रवार देर शाम आतंकियों ने एक बार फिर पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया। शोपियां के कीगम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की है। हालांकि, सुरक्षाबलों ने तुरन्त जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद आतंकी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने पुलिस पोस्ट कीगम पर गोलीबारी की जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। आतंकी संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद फरार हो गए।


इस बीच घटना के तुरन्त बाद अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और आतंकियों को पकडने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया। वहीं, अंतिम सूचना मिलने तक सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इससे पहले 6 जनवरी को बारामूला में आतंकियों के आई.ई.डी. धमाके में पुलिस के 4 जवानों की मौत हो गई थी। ये आईडी धमाका बारामूला जिले के सोपोर में हुआ था। गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए जारी भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑलआउट की वजह से घाटी में की बड़े आतंकियों की मौत हो चुकी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News