धारा 370 टूटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा है और भाजपा के दावे झूठे साबित हुये हैं :अब्दुल्ला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 02:26 PM (IST)

जम्मू : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में वृद्धि से केंद्र सरकार के उस दावे की पोल खुल गई है जिसमें कहा गया था कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने के बाद आतंकवाद समाप्त हो जाएगा।

 

अब्दुल्ला ने पुंछ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आतंकवाद के खात्मे के बारे में ज्यादा कहने की जरूरत नहीं, यह तो बढ़ता ही जा रहा है और गृहमंत्री अमित शाह को इसका जवाब देना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में वृद्धि से केंद्र सरकार के उस दावे की पोल खुल गई है जिसमें कहा जा रहा था कि अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा।"

 

अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद नहीं रुक सकता।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News