मिलिंद देवड़ा ने कोरोना से लड़ने के लिए Tweet कर दिया सुझाव, उपराष्ट्रपति को किया टैग

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ट्वीट कर सुझाव दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 795 भारतीय सांसदों को मिलने वाले 5 हजार करोड़ रुपए के फंड से 50000 स्टाफ ट्रेनिंग और वेंटिलेटर खरीदने में मदद कर सकते हैं। कांग्रेस नेता ने यह ट्वीट उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को टैग किया है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन करना पड़ा है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई हैं, लेकिन परेशान करने वाली खबरें जरूर आ रही हैं। दुनिया में 3 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, 14 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 23 मार्च 2020 (सोमवार) सुबह 10 बजे तक देश में कुल पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या 415 पहुंच चुकी है और अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News