राजस्थान में कुछ इस तरह बदले जा रहे गांव के नाम, ‘मियां का बाड़ा’ अब होगा ‘महेश नगर’

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 09:35 PM (IST)

नई दिल्लीः राजस्थान के तीन गांवों इस्माइल खुर्द, मियां का बाड़ा और नरपाड़ा के नाम बदलकर क्रमश: पिचनवा खुर्द, महेश नगर और नरपुरा कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। यह फैसला राजस्थान में विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले किया गया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता वाली भाजपा सरकार सत्ता में है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि झुंझुनू जिले के इस्माइल खुर्द का नाम बदलकर पिचनवा खुर्द, बाड़मेर जिले के मियां का बाड़ा का महेश नगर तथा जालौर जिले के नरपाड़ा का नरपुरा कर दिया गया है। रेल मंत्रालय, डाक विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताने पर गृह मंत्रालय ने नाम बदले। इस संबंध में प्रस्ताव राजस्थान सरकार ने भेजा था।

एक अन्य सूत्र ने बताया कि गांववालों की मांग थी कि गांव के नाम के कारण निवासियों को शादी के रिश्तों में मुश्किलें हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News