मेट्रो के नीचे काफी देर फंसा रहा शख्स, सुरक्षित निकाला, ब्लू लाइन सर्विस बाधित

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार सुबह मेट्रो की ब्लू लाइन काफी देर बाधित रही। दरअसल एक शख्स ट्रैक पर कूद गया जिसके बाद मेट्रो की ब्लू लाइन को रोकना पड़ा। डीएमआरसी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। गाजियाबाद के कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो जैसे ही तय निशान पर रुकने वाली थी, ठीस उसी समय एक शख्स ट्रैक पर कूद गया। वह महिला कोच और उसके पीछे वाले कोच के गैप में फंस गया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 

इस दौरान काफी देर तक मेट्रो सेवा बाधित रही। हालांकि डीएमआरसी ने यह नहीं बताया कि वह शख्स कूदा या वह फिसल गया। मेट्रो बाधित होने से दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई। हादसे के वक्त प्लेटफॉर्म पर मौजूद ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि महिला बोगी के ठीक पीछे वाला कोच जहां लगता है, वहां वह शख्स कूद गया था और अचानक मेट्रो को वहीं रोक दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News