गर्मी से बेहाल हैं तो पढ़िए यह खुशखबरी

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 06:34 PM (IST)

जम्मू: चिलचिलाती धूप और जला देने वाली गर्मी से परेशान हैं तो खुशखबरी है। मौसम विभाग के अनुसार कल से तापमान में कुछ हद तक गिरावट आएगी। विभाग का अनुामन है कि बढ़ते तापमान में कल से दो से चार डिग्री तक गिरावट आएगी। भारतीय मेट विभाग (आईएमडी) के अनुसार भारत में चल रही ताप लहर में कुछ हद तक फर्क पड़ेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके पीछे पिश्चमी विक्षोभी का सक्रिय होना एक कारण है।

आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे आसमान में बादल रहेंगे। जम्मू में शाम से ही दक्षिणी-पूर्वी हवाएं सक्रिय हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों से भारत में तापमान में काफी उछाल आया है। जम्मू में नि का तापमान 35 डिग्री से पार है। लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा रहा है। दिल्ली में भी गर्मी से लोग बेहाल हैं। अप्रैल से जून तक भारत में मौसम काफी गर्म रहता है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News