पाकिस्तान से भेजे जा रहे 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर मैसेज, रहें सावधान

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय टेलीविजन का मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की लोकप्रियता भुनाने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारतीय लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग फर्जी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक सुरक्षा एडवायजरी के मुताबिक, 'साइबर सेल द्वारा यह बताया गया है कि विरोधी कौन बनेगा करोड़पति की लोकप्रियता का फायदा उठा रहे हैं और व्हाट्ऐप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ रहे हैं और उन्हें जाल में फंसाने के लिए फर्जी मैसेज भेज रहे हैं।' एडवायजरी में पाकिस्तान के दो फोन नंबर भी लिखे हैं जो ऐसे ही व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं।
PunjabKesari
रक्षा मंत्रालय की साइबर सेल ने लोगों को सलाह दी है कि जो भी इस तरह के किसी ग्रुप में शामिल हों, उसे तुरंत छोड़ दें। साथ ही यह सलाह भी दी गई है कि व्हाट्सऐप की सेटिंग कुछ इस तरह से कर लें जिससे वही व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में जोड़ सके जिसका नंबर आपके फोन में सेव हो।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News