आर्टिकल 370 हमारे पास होता तो J&K में कृषि कानून कभी लागू न होने देते: महबूबा मुफ्ती

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक बार फिर आर्टिकल 370 का रोना रोते हुए कहा है कि अगर उनके पास धारा 370 वाले अधिकार होते, तो वह वह नए कृषि कानूनों को जम्मू-कश्मीर में कभी लागू नहीं होने देते। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में वहीं कानून लागू होते, जिन्हें वे चाहती। महबूबा ने तंज कसते हुए कहा कि जिन कानूनों को दिल्ली चाहती है, उन्हें जम्मू-कश्मीर में कभी लागू नहीं किया जाता।
 

महबूबा मुफ्ती यही नहीं रुकी उन्होंने पड़ोसी देशों से रिश्ते पर बात करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, 'पाक और चीन के अलावा, हमारे संबंध नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भी अच्छे नहीं हैं। पाकिस्तान के साथ संबंध खराब होने का खामियाजा सीमा पर रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। पाक के साथ खराब रिश्तों की वजह से बॉर्डर पर लोग परेशान हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीन (China) के साथ संबंध बिगड़ने की वजह से हमारे 22 सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। सरकार सिर्फ चुनाव जीतने की मशीन है।


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News