महबूबा फिर बनी पीडीपी प्रधान
2021-02-22T15:25:46.693

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक बार फिर से महबूबा मुफती को अपना प्रधान चुना है। सोमवार को पीडीपी ने सर्वसम्मति से महबूबा को पार्टी का प्रधान नियुक्त किया। वर्ष 2016 में मुफती मोहम्मद सईद के निधन के बाद महबूबा को पीडीपी ने अपना नेता चुना था।
पीडीपी प्रवक्ता ने बताया कि तीन वर्ष के बाद फिर से चुनाव करवाए गए और वरिष्ठ नेताओं, गुलाम नबी लोन और खुर्शीद अहमद ने महबूबा का नाम प्रस्तावित किया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण बहुत देर के बाद चुनाव नहीं करवाए गए थे।