महबूबा को उम्मीद: मोदी चलेंगे वाजपेयी के रास्ते पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 06:34 PM (IST)

जम्मू: महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों के सुधार की उम्मीद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लगाई है। क्रास एलओसी व्यापार निलंबित होने के मध्य बुधवार को सीएम ने कहा कि मोदी जी मौजूदा स्थिति के सुधार हेतु पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलेंगे। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच 1989 से ही स्थिति काफी विकटपूर्ण है। काफी उतार-चड़ाव आए हैं। मुझे इस बात की उम्मीद है कि हम इससे उभरने में कामयाब रहेंगे क्योंकि हमारे पीएम हमेशा इस बात को लेकर प्रयासरत रहते हैं और वाजपेयी जी के पदचिन्हों पर चलने की शिक्षा देते हैं।

उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी मुख्यधारा की राजनीति में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि हमे जरूरत है कि वाजपेयी जी के बताए रास्ते पर चलें। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच ताशकंत और लाहौर समझौते के बाद भी स्थिति कभी नहीं सुधरी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जहां दोनों देशों के बीच बात रूकी थ्ी वहीं से फिर शुरू भी होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच पुंछ-रावलाकोट से होने वाला व्यापार संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद निलंबित हो गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News