मेघालय में स्टेडियम के समीप ‘बम है अंदर'' लिखा पैकेट देखकर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 10:41 PM (IST)

शिलॉन्गः मेघालय की राजधानी शिलांग में एक इनडोर स्टेडियम के समीप‘अंदर बम है'लिखा पैकेट देखकर आसपास मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पाया कि यह महज एक छलावा था।

पूर्वी खासी हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख सिल्वेस्टर नोंगटंगर ने कहा,‘‘जिस पैकेट पर‘बम अंदर है'लिखा हुआ था, उसे यहां जिंगकिएंग में स्थित नोंगथिम्मई स्पोट्र्स एंड कल्चरल क्लब के इनडोर स्टेडियम के पीछे रखा गया था। इस पर पहले इनडोर स्टेडियम के केयरटेकर की नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने क्लब के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और फिर सबने मिलकर पुलिस को सूचित किया।‘‘ 

पैकेट के बाहर एक काले माकर्र पेन के साथ लिखा था‘शेरविन के लिए पैकेट-अंदर बम है-चेतावनी दी जा रही है तारों को मत छुए‘। बम निरोधक दस्ते ने हालांकि अपनी देखरेख में इसका एक नियंत्रित विस्फोट किया और पाया कि पैकेट के अंदर एक मोबाइल फोन और पेंसिल अंदर थे। 

पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इनडोर स्टेडियम प्रोफेसर शेरविन सुंगोह के घर के बगल में है, जो विशेष पुलिस महानिदेशक, इदाशिशा नोंगरांग की भाभी हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि बम विस्फोट के पीछे कौन है और उसकी मंशा क्या है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News