अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दी जा रही चिकित्सकीय सुविधा, अदालत को अवगत कराया गया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 08:40 PM (IST)

नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने दिल्ली की एक अदालत को बुधवार को बताया कि आतंक के कथित वित्तपोषण के दो अलग -अलग मामले में गिरफ्तार कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। विशेष न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा की अदालत में शाह की अजी के जवाब में जेल अधीक्षक द्वारा दाखिल जवाब में यह जानकारी दी गयी। शाह ने इस अर्जी में दावा किया था कि आरोपी दिल की बीमारी समेत कई रोगों से ग्रस्त है और उसकी प्रतिरोधक क्षमता भी बहुत कम है। वकील कौसर खान के जरिए दाखिल अर्जी में कहा गया कि शाह की चिकित्सकीय स्थिति के कारण उसे कोविड-19 का खतरा है ।

 

जेल अधीक्षक ने बुधवार को अदालत में दाखिल तीन पन्ने की रिपोर्ट में कहा कि शाह को पहले से ही अलग सेल में रखा गया है और समुचित जांच करायी जाती है और उसे दवा दी जाती है । इस पर गौर करने के बाद अदालत ने अर्जी का निपटारा कर दिया। वकील खान ने अर्जी में कहा,'जेल में हाल में कोविड-१९ के संक्रमण के आए मामलों तथा आरोपी की चिकित्सकीय हालत को देखते हुए अगर वह संक्रमित हुआ तो उसकी जान को खतरा होगा। इसलिए जेल अधिकारियों को उसे अलग सेल में रखने का निर्देश दिया जाए।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News