UNGA में 370 पर चर्चा हमारा एजेंडा नहीं, यह भारत का आतंरिक मामला: विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 04:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में 370 पर चर्चा हमारा एजेंडा नहीं है। यह भारत का आतंरिक मामला है।  

 

मंत्रालय ने कहा कि UNGA बहुपक्षीय मसलों पर चर्चा का मंच है। यहां आतंकवाद पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही बहुपक्षीय बातचीत में जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण पर भी चर्चा हो सकती है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सत्र में वह कश्मीर मुद्दा इतने जोरदार तरीके से उठाएंगे कि जैसा पहले कभी नहीं हुआ होगा। 

 

खान ने कहा कि भारत के साथ वार्ता तब तक नहीं हो सकती, जब तक कि वह (नयी दिल्ली) कश्मीर में कर्फ्यू नहीं हटा लेता है और अनुच्छेद 370 हटाने के अपने फैसले को रद्द नहीं कर देता है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार अधिवेशन में भी पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को उठाया था, मगर वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News