महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 920 लोगों की मौत, 57 हजार से ज्यादा नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 09:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से पिछले 24 घंटों में 57 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं, इस अवधि में राज्य में 920 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से राज्य में एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा सबसे बड़ा है। अगर बात महाराष्ट्र के शहरों की करें तो सबसे ज्यादा केस पुणे शहर से आए हैं। पुणे से पिछले 24 घंटों में 9084 मामले सामने आए हैं और 93 लोगों की मौत हुई है।

राजधानी मुंबई में इसी अवधि में 3882 केस दर्ज हुए और 77 लोगों की मौत हुई। विदर्भ रीजन के शहर नागपुर में 4,433 केस आए जबकि 57 लोगों की मौत हुई, इसी तरह नासिक में बीते 24 घंटों में 3,767 केस आए और 101 लोगों की मौत हुई।

नासिक ही ऐसा शहर हैं जहां 24 घंटों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों में 57,006 कोरोना से रिकवर हुए। राज्‍य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट इस समय 17.19% है जबकि रिकवरी रेट 85.32% है. कोरोना मृत्‍यु दर 1.49% के आसपास है महाराष्‍ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 6,41,569 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News